उद्गम पत्रिका अपने प्रथम संस्करण लेकर (नवंबर- 2023 )से आपके समक्ष प्रस्तुत है,जो प्रवेशांक के रूप में है,पत्रिका त्रैमासिक होगी,जिसका अगला अंक फरवरी से मार्च के बीच आयेगा। यहां आप भी अपने रचनात्मक विचारों को दे सकते हैं

उद्गम पत्रिका भारत के छात्रों द्वारा च लाई जाने वाली एक बहुभाषी पत्रिका है जिसका उद्देश्य नीचे संलग्न है । उद्गम पत्रिका का मुख्य उद्देश्य भारतीय परंपरा के लोगों के परस्पर समन्वय को पुष्ट करना है, और इसी के साथ समाज में साकारात्मकता का संदेश देना तथा हम किसी भी भाषा में कला, साहित्य, समाज आदि से जुड़े व्यक्तियों को जो ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्रों में रहते हैं और वह कुछ रचनात्मक विचारों को रखते हैं परंतु उनकी रचनाएं अभी प्रकाशित नही हुई हैं, और ऐसे तमाम छात्र जो साहित्यिक रुचि रखते हैं परंतु कही व्यक्त नही कर पाते हैं, उन्हे यह पत्रिका एक मंच प्रदान करेगी। पत्रिका पूर्णतया भारतीय सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक परंपरा को समर्पित है तथा समाजकार्य, कला, संस्कृति, साहित्य, इतिहास, शिक्षा, खेल आदि क्षेत्रों में समाज में परिवर्तन के अनोखे कार्यों को लेकर देश-दुनिया में चल रहे सार्थक प्रयास, इस पत्रिका में नियमित रूप से पढ़ने को मिलेंगे। सबसे खास बात पत्रिका की यह है कि यह पत्रिका बहुभाषी पत्रिका है जिसमें देश की किसी भी भाषा से जुड़े व्यक्ति पत्रिका में अपना सहयोग दे सकते हैं। युवा छात्रों ...